राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के सागर जिले के शाहपुर नगर परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष, सीएमओ (CMO) और लेखापाल (बाबू) के खिलाफ सानौधा थाना पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद शाहपुर फरियादी धनंजय गुमास्ता के आवेदन पर कार्रवाई की है।
शिकायत में बताया गया कि नगर परिषद शाहपुर में वित्तीय वर्ष 2018-19 में तत्कालीन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष कीर्ति जैन, तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी कामता प्रसाद बघेल और लेखापाल रामलाल आठ्या ने पेयजल स्त्रोतों का नियमानुसार अधिग्रहण नहीं करते हुए कुआं व बोर को किराए पर लेकर अनियमित रूप से भुगतान किया गया। जिससे नगर परिषद को करीब 4.91 लाख रुपए की आर्थिक क्षति हुई है। उक्त संबंध में संयुक्त संचालक कार्यालय नगरीय प्रशासन एवं विकास सागर संभाग ने जांच की। जांच में प्रथम दृष्टया तीनों को आर्थिक क्षति पहुंचाने के लिए उत्तरदायी माना गया है। पुलिस ने शाहपुर नगर परिषद की तत्कालीन अध्यक्ष कीर्ति जैन, सीएमओ कामता प्रसाद बघेल और लेखापाल रामलाल आठ्या के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक