मनोज उपाध्याय, मुरैना। मुरैना की दिमनी विधानसभा से कांग्रेस विधायक रविंद्र सिंह तोमर पर उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के इकदिल थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। इटावा के मूल निवासी विधायक पर जिला न्यायालय के आदेश पर अमानत में खयानत, मारपीट कर धमकाने से लेकर एसटी-एससी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

मामला प्लाटों की बिक्री से जुड़ा है। आरोप है कि विधायक ने प्लाट बेचने के नाम पर दूसरे पक्ष से 25 लाख रुपए ले लिए, लेकिन बाद में प्लाटों की रजिस्ट्री नहीं कराई और ना ही रुपए वापस लौटाए।

इटावा के पचदेवरा गांव निवासी श्यामकांत कठेरिया के मुताबिक, वह अपने पार्टनर नरेंद्र सिंह वर्मा निवासी पुरबिया टोला और जावेद निवासी घटिया, अजमत अली के साथ मिलकर जमीन की खरीद-बिक्री का काम करता है। इसी के तहत इटावा की आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले विधायक रविंद्र सिंह तोमर से फूफई गांव में दो बीघा खेत खरीदा था। जिसका सौदा 25 लाख रुपए में हुआ था। शिकायतकर्ता के अनुसार, विधायक भिड़ौसा को चेक और नकद रुपए देकर प्लाटिंग शुरू की, लेकिन विधायक अब प्लाटों की रजिस्ट्री नहीं कर रहे हैं।

शिकायतकर्ता के अनुसार कई बार विधायक से बात कर रुपए वापसी या प्लाटों की रजिस्ट्री करने की बात कही, लेकिन वो टालमटोल करते रहे हैं। 15 मई को शाम छह बजे विधायक अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ उनके घर आए और लात-घूंसों से मारपीट कर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने इकदिल थाने गए पर सुनवाई नहीं हुई, तो वो न्यायालय की शरण ली।

वहीं सौर ऊर्जा निगम के अध्यक्ष गिर्राज दंडोतिया ने निशाना साधाते हुए कहा कि कांग्रेस के अधिकांश विधायक भू-माफिया हैं। सुमावली विधायक पर ग्वालियर में ऐसे ही अपराध दर्ज है। दिमनी विधायक रविंद्र सिंह तोमर मूलरूप से भू-माफिया, अपराधी प्रवृत्ति के हैं, जो उत्तर प्रदेश से पलायन करके यहां आ गए हैं। इनके चाल-चरित्र को खोला जाए, तो ऐसे कई मामले निकलेंगे। कांग्रेस के बड़े नेता तक भूमाफिया हैं। 2023 के चुनाव में जनता ऐसे नेताओं को धूल चटा देगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus