एसआर रघुवंशी, गुना। चाचौड़ा जनपद सीईओ का युवक से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल के बाद चांचौड़ा सीईओ गगन बाजपेई और पीसीओ कदम सिंह मीना के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। FIR दर्ज होने के बाद मामला और गरमा गया। आज जिले के सभी पंचायत सचिवों ने काम बंद करके जनपद पंचायत कार्यालय में तालाबंदी कर दी।
सचिवों ने जनपद पंचायत कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। सचिवों का कहना है कि चाचौड़ा सीईओ और एक कर्मचारी पर बिना जांच किए FIR दर्ज कर दी गई है। सचिवों ने प्रशासन से मामले में जांच करने की मांग की है। सोमवार तक जांच नहीं किए जाने पर सचिवों ने हड़ताल करके फिर से कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी है।
मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि गुना जिले में जनपद CEO पर आवेदक के साथ मारपीट का आरोप है। बताया जा रहा है कि युवक ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी जिसके बाद गगन वाजपेयी ने अपने कार्यालय में युवक की बेल्ट से पिटाई की है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल मोहनपुर के रहने वाला भगवत मीना के नाम पर कपिलधारा के कुएं के 3.50 लाख रुपए सरपंच-सचिव ने मिलकर निकाले हैं। इसकी शिकायत उसने CM हेल्पलाइन में की थी। मामले में कार्रवाई न होने के बाद इसी शिकायत का आवेदन देने वह आज चांचौड़ा के जनपद पंचायत कार्यालय में पहुंचा था। पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब वह इसकी शिकायत का आवेदन देने पहुंचा तो चाचौड़ा CEO गगन वाजपेयी ने उस पर सीएम हेल्पलाइन से कंप्लेन वापस लेने का दबाव बनाया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बनाया था घटना का वीडियो
गगन वाजपेयी के कहने पर भी जब युवक ने शिकायत वापस नहीं ली तो उसे बाथरूम में बंद कर बेल्ट से पीटा गया। इससे पहले उन्होंने युवक को कॉलर पकड़ कर घसीटा भी था। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में जनपद CEO गगन बाजपेयी युवक की गर्दन पकड़कर ले जाते हुए दिखाई दिए। बता दें कि सीईओ गगन बाजपेई पर शिवपुरी जिले में भी पूर्व में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक