दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, जिला उपाध्यक्ष अंजू व्योहार व कांग्रेस पार्षद रितेश जैन सहित अन्य पर धारा 186 के तहत कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट स्कूल परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शन कर जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने और बाधा डालने से जुड़ा है। कांग्रेसियों द्वारा कार्यक्रम का विरोध इसलिए किया जा रहा था क्योंकि आमंत्रण कार्ड में कई जनप्रतिनिधियों के नाम शामिल नहीं थे।
दरअसल मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट स्कूल परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शन कर जोर जोर से जिला प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाने सहित कार्यक्रम में बाधा डालने व अन्य आरोप लगे हैं।
इस मामले में राजस्व निरीक्षक दीपक रघुवंशी और डिंडोरी पटवारी हीरेंद्र सूर्यम ने कोतवाली में तहसीलदार डिंडोरी का पत्र उपलब्ध कराया। शिकायत में उल्लेख किया गया कि स्थापना दिवस के कार्यक्रम में अपनी मांगों को मनवाने की बात को लेकर जोर-जोर से जिला प्रशासन हाय-हाय व अन्य नारों के माध्यम से कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न किया गया। आरोप लगाया गया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट स्कूल में जिला स्तर के प्रमुख सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
डिंडोरी एसडीएम बलवीर रमण के द्वारा संबंधितों को समझाइश दी गई। इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। उक्त व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर किसी लोक सेवक के विधि पूर्ण प्राधिकार, लोकसेवा सेवक होने के नाते अपने कर्तव्य के निष्पादन करने के दौरान विघ्न उत्पन्न किया गया। इस मामले में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज की गई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें