कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में पूर्व जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राधेश्याम मढिया के खिलाफ थाने में शिकायत हुई है. बर्थ सर्टिफिकेट में छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. पुलिस ने शिकायत के बाद सिविल लाइन थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है.
बड़ी खबर: मध्यप्रदेश सरकार ने इस IAS अधिकारी को सौंपी दो अतिरिक्त जिम्मेदारी, आदेश जारी
हाईकोर्ट के प्रशासनिक अधिकारी विपिन चंद्र गुप्ता ने पूर्व न्यायाधीश राधेश्याम मढिया पर बर्थ सर्टिफिकेट में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. सिविल लाइन थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. कूटरचना कर जन्मतिथि 10 फरवरी 1960 के स्थान पर 10 फरवरी 1966 करने का आरोप है.
सिविल लाइन टीआई रमेश कौरव का कहना है कि विपिन चंद्र गुप्ता की शिकायत पर राधेश्याम मढिया पर धोखाधड़ी की धाराओं के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया है. अपनी सर्विस में जन्मतिथि छुपाया गया. विवेचना के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. राधेश्याम मढिया मुरैना जिले के रहने वाले हैं, उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. फिलहाल मामले में जांच जारी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक