
FIR against Gopal Mandal: बिहार सरकार ने प्रदेश में अश्लील और डबल मीनिंग वाले गाने पर रोक लगाई है, लेकिन एनडीए सरकार में शामिल जदयू विधायक गोपाल मंडल इन नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे लेकर उनके खिलाफ नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
गोपालपुर से विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल पर होली मिलन समारोह के दौरान भोजपुरी गीत में अश्लील शब्द जोड़कर गाने का आरोप है, जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मंच पर मौजूद लड़कियों को छुपाना पड़ा मुंह
दरअसल बीते 10 मार्च को नवगछिया के हाई स्कूल परिसर में एनडीए की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. जहां सभी एक-दूसरे को गुलाल लगाते हुए होली खेल रहे थे. इस दौरान मंच पर भोजपुरी गायक छैला बिहारी गीत गाकर लोगों का मनोरंजन कर रहा था. इस बीच मंच पर विधायक गोपाल मंडल आते हैं और गीत गाने लगते हैं. गीत गाते समय वह ऐसे अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हैं, मंच पर मौजूद लड़कियों को अपना मुंह छुपाकर वहां से भागना पड़ता है.
ऐसे में यह सवाल उठता है कि जब सत्ता पार्टी का एक जिम्मेदार विधायक भरे समाज में इस तरह का अश्लील हरकत कर रहा है, तो भोजपुरी कलाकारों व अन्य से क्या उम्मीद करी जाए. फिलहाल विधायक के खिलाफ थाने में एफआईआऱ दर्ज हो गई है. देखने वाली बात यह होगी की पुलिस मामले में कहां तक कार्रवाई करती है.
नवगछिया एसपी ने स्वत: लिया संज्ञान
विधायक का गाना गाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अब एक्शन लिया गया है. नवगछिया के एसपी ने संज्ञान लेते हुए केस को अनुसंधान के लिए एसआई अजीत कुमार को जिम्मेदारी दी है. एसआई अजीत कुमार ने बताया कि पेन ड्राइव में सोशल मीडिया पर विधायक के वायरल गाने का वीडियो संलग्न है. इस मामले में प्राथमिक दर्ज की गई है.
आरोप पर क्या बोले गोपाल मंडल?
दूसरी ओर विधायक गोपाल मंडल ने यह दावा किया है कि उन्होंने अश्लील शब्द का प्रयोग नहीं किया है. वे माइक लेकर झुके तो भीड़ में से किसी और ने अश्लील लाइन बोल दी. बता दें कि इससे पहले 9 मार्च को भी होली मिलन समारोह में गोपाल मंडल एक महिला कलाकार के गाल पर 500 का नोट सटाते भी नजर आए थे. वो भी वीडियो वयारल हुआ था. गोपाल मंडल के वायरल वीडियो पर विपक्षी दल के नेता कड़ी निंदा कर रहे हैं और विधायक से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें