जाँजगीर-चाँपा, रवि गोयल। लॉक डाउन के दौरान ड्यूटी में तैनात आरक्षकों जान से मारने की धमकी देना पामगढ़ विधायक इंदु बंजारे के पति और उसके ससुर को महंगा पड़ गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया.
दरअसल जाँजगीर चाँपा जिले के पामगढ़ से बसपा विधायक इंदु बंजारे के पति उत्तम भारद्वाज लॉक डाउन के दौरान निर्धारित समय से पूर्व दुकान खोल रहे थे जिसे ड्यूटी में तैनात आरक्षक नरेश्वर बंजारे दिलहरण कश्यप ने मना किया. इससे नाराज विधायक पति उत्तम भारद्वाज और उसके ससुर ईश्वरी भारद्वाज आवेश में आकर दोनों आरक्षको को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे दी. दोनों पर यह भी आरोप है कि उन्होंने पामगढ़ थाना को भी आग लगा देने की भी बात कही.
आरक्षकों ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. जिसके बाद लॉक डाउन का उल्लंघन करने एवं ड्यूटी में तैनात आरक्षको से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने पर पामगढ़ थाना में दोनों आरोपी उत्तम भरद्वाज और ईश्वरी भरद्वाज के खिलाफ धारा 34,188,294,353,506,332 के तहत मामला दर्ज कर किया गया. हालांकि पुलिस अभी तक आरोपियों की गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
देखिए वीडियो-