FIR Against Rahul Gandhi: संसद परिसर में धक्का-मुक्की मामले में राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) समेत 3 बीजेपी सांसद संसद भवन से पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने (Parliament Street Police Station) पहुंचकर राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत की। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के कमरे से निकलकर दोनों सीधे थाने के लिए निकले और वहां पर धक्का-मुक्की को लेकर शिकायत दर्ज कराई। साथ में वडोदरा से सांसद हिमांग जोशी भी थे।

मानवता शर्मसारः पति की हुई मौत तो पत्नी को निर्वस्त्र कर दिया, बाल काटकर उसकी हत्या करने जा रहे थे कि तभी…?- Wife Was Stripped Nude in Gumla

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सांसदों का प्रतिनिधिमंडल पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने पहुंच गया है। पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में दिग्विजय सिंह, प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक और राजीव शुक्ला शामिल हैं।

संसद बनी अखाड़ा: राहुल गांधी ने बीजेपी सांसद को दिया धक्का!, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट, देखें वीडियो- Rahul Gandhi Pushed BJP MP Pratap Sarangi

राहुल गांधी के खिलाफ BNS की इन धाराओं में दी गई शिकायत-

– धारा 109: हत्या का प्रयास
– धारा 115: स्वेच्छा से चोट पहुंचाना
– धारा 117:  स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना
– धारा 121: सरकारी कर्मचारी को उसके कर्तव्य से विचलित करने के लिए चोट पहुंचाना
– धारा 351: आपराधिक धमकी
– धारा 125: दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालना

बता दें कि बता दें कि राज्यसभा में बाबासाहेब आंबेडकर (Babasaheb Ambedkar) पर अमित शाह (Amit Shah) के दिए भाषण को लेकर पिछले दो दिन से कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) में आर-पार की लड़ाई चल रही है। आज (18 दिसंबर) कांग्रेस ने अमित शाह के बायन के विरोध में पदर्शन किया। वहीं बीजेपी ने शाह के समर्थन में रैली निकाली। इसी दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच टकराव हो गया। धक्का-मुक्की में (BJP) के दो सासंद प्रताप सारंगी (Pratap Chandra Sarangi)-मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) घायल हो गए।

‘बीजेपी सांसद राहुल गांधी पर हाथ उठा देते तो…’, BJP सांसदों से धक्का-मुक्की पर किरेन रिजिजू बोले- संसद कोई कुश्ती और शारीरिक ताकत दिखाने का मंच नहीं है

घटना पर भाजपा सांसद ने कहा कि  मैं खड़ा था। राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वो मेरे ऊपर गिर गए। मैं भी गिर गया, जिससे मेरी सिर में चोट लग गई है। उन्हें इलाज के लिए अस्तपाल में भर्ती करवाया गया है।

‘जो किताब मेरे लिए उतारा गया है उसे पहले पढ़ाइए…’, मंत्री हफीजुल हसन बोले- हर मुस्लमानों को अरबी सीखनी चाहिए

अमित शाह को बचाने के लिए ये साजिश हुई: प्रियंका गांधी

इधर मामले प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी आंबेडकर की फोटो लेकर शांतिपूर्वक जय भीम के नारे को बोलते हुए संसद में जा रहे थे। संसद में जाने से किसने रोका? हम इतने दिनों से साइड में प्रदर्शन कर रहे हैं. जो भी आ रहा है, जा रहा है उसको पूरा रास्ता है। इन्होंने पहली बार प्रदर्शन किया और सबको रोक दिया धक्का मुक्की और गुंडागर्दी की। अमित शाह को बचाने के लिए ये साजिश हुई है। इनसे हमने पूछा अगर आप आंबेडकर जी को चाहते हैं तो जय भीम बोलें। इनके मुंह से जय भीम का नारा क्यों नहीं निकल सकता? मैं भाजपा सांसदों को चुनौती देती हूं यहां खड़े होकर जय भीम बोलें।

‘आंबेडकर’ पर मचे घमासान में एलन मस्क की हुई एंट्री, कांग्रेस ने सनसनीखेज दावा करते हुए X पर लगाया गंभीर आरोप- Congress Accuses X

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m