पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच दानापुर सीट से राजद विधायक रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू कुमारी विवादों में आ गई हैं। चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में क्षेत्र के अंचलाधिकारी चंदन कुमार ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह मामला अब निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन के संज्ञान में पहुंच चुका है।

चुनाव प्रचार में जुटी शिक्षिका

जानकारी के मुताबिक रिंकू कुमारी वर्तमान में कोथवां मुसहरी प्राथमिक विद्यालय की प्रधान शिक्षिका हैं। इस सरकारी पद पर रहते हुए उन्हें किसी भी राजनीतिक गतिविधि या प्रचार में शामिल होने की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद वे अपने पति और राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव के लिए लगातार चुनाव प्रचार में सक्रिय थीं। इसी आधार पर यह कार्रवाई की गई है। अधिकारियों ने कहा सरकारी सेवक का किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करना आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन है।

वायरल हुआ वीडियो

मामला तब सामने आया जब रिंकू कुमारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वे खुलेआम अपने पति के समर्थन में वोट मांगती नजर आ रही थीं। यह वीडियो फेसबुक और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से साझा किया गया। हालांकि बाद में वीडियो हटा दिया गया लेकिन अधिकारियों ने वीडियो और उसके स्क्रीनशॉट को पेन ड्राइव में सुरक्षित कर लिया और प्रमाण के रूप में प्रस्तुत किया।

हाईकोर्ट ने रीतलाल की याचिका खारिज की

गौरतलब है कि राजद विधायक रीतलाल यादव फिलहाल जेल में बंद हैं। उन्होंने चुनाव प्रचार की अनुमति के लिए पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी अपील खारिज कर दी। इसके बाद से उनकी पत्नी रिंकू कुमारी ने प्रचार की कमान संभाल रखी थी। अब इस विवाद के बाद रिंकू कुमारी पर निलंबन की तलवार लटक गई है।

SDM ने सौंपी रिपोर्ट, निलंबन की सिफारिश

निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) दिव्या शक्ति ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. त्यागराजन को रिपोर्ट भेजी है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में रिंकू कुमारी के निलंबन की अनुशंसा की है। यह मामला अब जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग के बीच समीक्षा में है और जल्द ही कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

सरकारी पद का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं

चुनावी अधिकारियों का कहना है कि सरकारी कर्मचारी का किसी राजनीतिक दल या प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करना सीधे-सीधे चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाता है। इसलिए ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई अन्य सरकारी सेवक इस तरह का कदम न उठाए।

पुलिस घर आकर दे रही धमकी

दानापुर राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू कुमारी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे घर पर बार-बार पुलिस आती है और कहती है कि मैं चुनाव प्रचार कर रही हूं धमकी देकर वोट मांग रही हूं। रिंकू कुमारी ने यह भी दावा किया कि पुलिसकर्मी उनके बच्चों तक को डरा-धमका रहे हैं। उनका कहना है कि अधिकारी बिना किसी ठोस सबूत के उन्हें परेशान कर रहे हैं और जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। गौरतलब है कि रिंकू कुमारी पर हाल ही में चुनावी आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है लेकिन अब उन्होंने इस पूरे मामले को राजनीतिक साजिश बताया है।