पटना। राजधानी में सोमवार रात को बिहटा में बालू माफिया ने चार जवानों पर स्कॉर्पियो चढ़ा दी थी, वारदात में एक सैफ जवान दुखहरण पासवान (57) की मौत हो गई, जबकि दूसरा अभी भी घायल है। काब गांव में खनन विभाग की टीम बालू खनन को लेकर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान ये घटना हुई है। वहीं इस ममाले में ASP दानापुर शिवम धाकड़ ने बताया दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत खनन विभाग द्वारा छापेमारी की कार्रवाई गई थी। खनन इंस्पेक्टर के साथ छापेमारी दल में दो बल भी मौजूद थे।

अन्य जवान गंभीर

छापेमारी करने के बाद जब ट्रैक्टर को जब्त कर लाया जा रहा था तो पीछे से एक स्कॉर्पियो गाड़ी द्वारा छापेमारी दल को निशाना बनाया गया। इलाज के क्रम में एक जवान की मृत्यु हो गई है और अन्य जवान गंभीर है। जो स्कॉर्पियो थी उसे बरामद कर लिया गया है और दुल्हिनबाजार थाना में FIR दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

ये है मामला

शहर में सोमवार-मंगलवार दरमियानी देर रात बालू माफियाओं ने कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए जिला खनन विभाग की टीम पर घातक हमला कर दिया। दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के काब गांव में चल रहे बालू खनन चेकिंग अभियान के दौरान माफियाओं ने दो सैफ जवानों को स्कॉर्पियो से कुचल डाला। हादसे में एक जवान की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है।

चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर रोका

सूत्रों के मुताबिक, खनन विभाग की टीम बालू लदे ट्रैक्टरों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध ट्रैक्टर को रोका गया। दोनों सैफ जवान जब्त वाहन को थाने ले जा रहे थे तभी ट्रैक्टर मालिक और उसके साथी मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर छुड़ाने की कोशिश करने लगे।

मारपीट के बाद स्कॉर्पियो चढ़ा दी

बात बढ़ने पर विवाद मारपीट में बदल गया। आरोप है कि इसी बीच बालू माफियाओं ने साफ्ट टार्गेट देखते हुए जवानों पर स्कॉर्पियो चढ़ा दी और फरार हो गए। दोनों जवान गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।

एक जवान की PMCH में मौत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल जवानों को PMCH ले जाया गया। इलाज के दौरान सैफ जवान दुखहरन पासवान ने दम तोड़ दिया, जबकि जवान लक्ष्मण सिंह की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल स्कॉर्पियो बरामद कर ली है, हालांकि आरोपी अब भी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है।