कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के समर्थन में OBC महासभा ने मोर्चा खोल दिया है. ग्वालियर क्राइम ब्रांच थाने में हुई FIR पर ओबीसी महासभा (OBC Mahasabha) ने नाराजगी जाहिर की है और FIR पर निष्पक्ष जांच करने की मांग उठाई है. ऐसा न होने पर सड़क से लेकर संसद तक बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

रामचरितमानस से जुड़े विवादित (Ramcharitmanas controversy) मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य सहित 9 लोगों के खिलाफ क्राइम ब्रांच थाने में 153ए और 295 IPC में मामला दर्ज हुआ है. हिंदू महासभा की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज हुई है. जिसको लेकर ओबीसी महासभा (OBC Mahasabha) स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में उतर आई है और मोर्चा खोलते हुए एफआईआर की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है. ऐसा ना होने पर सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है.

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 9 लोगों पर MP में FIR: हिंदू महासभा की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया केस

इस मामले पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज का कहना है कि जो भी संगठन हिंदुओं के विरुद्ध आवाज उठाते हैं, वह खुद-ब-खुद खत्म हो जाते हैं. हिंदू महासभा प्रार्थना करेगी कि ओबीसी महासभा को सद्बुद्धि आए. हिंदू महासभा ने भी चेतावनी जारी करते हुए यह कहा है कि यदि शिवरात्रि से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ्तारी नहीं हुई तो ऐसी स्थिति में वह भी बड़ा आंदोलन शुरू करेगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus