शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में ओवर ब्रिज के उद्घाटन पर सियासत तेज हो गई है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ का बयान सामने आया है।

पूर्व मंत्री के खिलाफ हुई कार्रवाई को धाकड़ ने जायज ठहराया। धाकड़ ने कहा कि सज्जन सिंह वर्मा को हक ही नहीं बनता उद्घाटन करने का, इसलिए कानूनी कार्रवाई की गई है। पुल का काम पूरा होने से पहले ही उद्घाटन कर दिया गया। पुल पर रखे बैरियर को हटा दिया गया। अति उत्साह में सज्जन सिंह वर्मा ने यह काम किया है।

धाकड़ ने आगे कहा, जब वो पीडब्ल्यूडी मंत्री थे तब उद्घाटन करते तो ठीक था,  अब मंत्री नहीं है तो फिर क्यों किया ? पुल का पूरा काम बीजेपी सरकार मे हुआ है। सरकार हमारी तो उद्घाटन हमें ही करना चाहिए था।

आपको बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेसियों के साथ जाकर उद्घाटन कर दिया था। सीएम के विधानसभा में कांग्रेस नेता द्वारा उद्घाटन किये जाने से बौखलाए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने पूर्व मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी।

इसे भी पढ़ें ः बुधनी में दर्ज हुई FIR पर बोले सज्जन सिंह वर्मा, कहा- CM शिवराज के विधानसभा में कांग्रेस का होगा आंदोलन