कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। बिग बॉस फेम तान्या मित्तल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वजह मनोरंजन नहीं बल्कि एक विवाद है। ग्वालियर में उनके खिलाफ पोटाश (कार्बाइड) गन चलाने का वीडियो वायरल होने के बाद शिकायत दर्ज कराई गई है।
तान्या मित्तल के खिलाफ कार्रवाई की मांग
दरअसल, ग्वालियर निवासी शिशुपाल सिंह कंषाना ने एएसपी अनु बेनीवाल से इस वीडियो की शिकायत की है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश और कलेक्टर रुचिका चौहान के जारी आदेशों का उल्लेख करते हुए एफआईआर की मांग की है।
यह भी पढ़ें: फिर विवादों में बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट तान्या मित्तल: प्रतिबंधित कार्बाइड गन चलाते आई नजर, Video सोशल मीडिया पर वायरल
प्रतिबंधित कार्बाइड गन चलाते वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि वायरल वीडियो में तान्या मित्तल को पोटाश यानी कार्बाइड गन चलाते हुए देखा गया था। यह वही गन है जिसके इस्तेमाल पर ग्वालियर कलेक्टर ने धारा 163 के तहत पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में अब तक 200 से ज्यादा लोग ऐसे मामलों में अपनी आंखों की रोशनी गंवाने की कगार पर हैं। इसलिए इन गनों की बिक्री, खरीद और प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है।
ASP अनु बेनीवाल ने साइबर टीम को दिए जांच के निर्देश
एएसपी अनु बेनीवाल ने बताया कि शिकायत की जांच के लिए साइबर टीम को निर्देश दे दिए गए हैं। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
बता दें कि वर्तमान में तान्या मित्तल “बिग बॉस” शो में नजर आ रही हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग सुरक्षा और जिम्मेदारी को लेकर सवाल उठा रहे हैं। ऐसे में अब देखना यह होगा कि जांच के बाद तान्या मित्तल पर क्या कार्रवाई होती है। क्या यह मामला सिर्फ सोशल मीडिया विवाद बनकर रह जाएगा, या फिर कानून अपना काम करेगा, इसका जवाब आने वाले दिनों में तय होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

