कानपुर. बलात्कार के आरोपी एसीपी मोहसिन खान को निलंबन और गिरफ्तारी से बचाने की कोशिशें तेज हो गई है. IIT की स्टूडेंट्स के साथ बलात्कार (IIT student rape case) करने के आरोपी एसीपी पर पहले FIR नहीं लिखी जा रही थी. मीडिया में मामला सामने आने के बाद केस दर्ज किया गया है. जिसके बाद से ही सीनियर पुलिस अधिकारी मोहसिन खान को बचाने की जुगत में लग गए. अब SIT बन गई है. हालांकि मोहसिन निलंबन और गिरफ्तारी से अब भी बचे हुए हैं.

वहीं इस मामले में रायबरेली में SP ऑफिस में ऊंची आवाज में फरियाद करने वाली महिला जेल भेज दी गई. लेकिन मोहसिन खान पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इसे भी पढ़ें : ठरकी ACP! शादीशुदा होते हुए भी IIT छात्रा को फंसाया, कई बार किया रेप, पीड़िता को हकीकत पता चली तो बोला- मैं पत्नी को तलाक दे दूंगा, तुम परेशान मत होना

छात्रा ने लगाया आरोप

बता दें कि कानपुर IIT की एक छात्रा ने ACP पर रेप का आरोप लगाया है. जहां एसीपी ने छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर उससे लगातार संबंध बनाया. लड़की को जब एसीपी की सच्चाई पता चली तो उसने पुलिस कमिश्नर को शिकायत कर दी. जिसके बाद अफसर को लाइन हाजिर कर दिया गया. अफसर पहले से शादीशुदा है. इसके बाद भी उसने छात्रा को प्रेमजाल में फंसाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.