लखीमपुर में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा की पिटाई के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. अपमानजनक वारदात के 6 दिन बाद विधायक की एफआईआर लिखी गई है. मामले में अवधेश सिंह की पत्नी पुष्पा सिंह समेत कई लोगों पर केस दर्ज किया गया है. इन सभी के खिलाफ लूट, जानलेवा हमला, जान से मारने की धमकी समेत भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
एफआईआर में पुष्पा सिंह, अवधेश सिंह, संग्राम सिंह, नीरज सिंह, समेत कुछ अज्ञात व्यक्तियों का नाम शामिल है. लखनऊ से मिले निर्देश के बाद खीरी के सदर कोतवाली में केस दायर किया गया है. बता दें इस मामले को लेकर योगेश वर्मा ने स्पीकर सतीश महाना से मिलकर शिकायत की थी. इधर इस घटना के बाद अवधेश और उसकी पत्नी पुष्पा को बीजेपी संगठन से निकाल दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : थप्पड़ कांड : BJP विधायक ने लौटाए गनर, मनाने में लगे अधिकारी, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
मामले को लेकर विधायक योगेश वर्मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिल चुके हैं. उन्होंने घटना की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री को दी. साथ ही पुलिस द्वारा रिपोर्ट नहीं दर्ज करने का मामला भी बताया. बीजेपी के कुछ पिछड़े नेताओं को लग रहा था कि सरकार आरोपी को बचा रही है, इस बात से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया है.
ये था मामला
बता दें कि अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव में भाजपा के सदर विधायक योगेश वर्मा चुनाव स्थल पर गए थे. जहां पर बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह की पत्नी चुनावी समर में ताल ठोंक रहीं थीं. चुनाव में धांधली और मत पत्रों में गड़बड़ी को लेकर विधायक मयअमला चुनाव स्थल पर गए थे. जहां पर अवधेश सिंह के साथ उनकी कहासुनी हो गई, जिसके बाद विधायक की थप्पड़ों और लातों से जमकर पिटाई हो गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक