अभिषेक मिश्रा, धमतरी। चलती ट्रेन में एक छात्र की पिटाई करने वाले धमतरी डीपीएस स्कूल के शिक्षक श्रीमाली राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पीड़ित छात्र के परिजनों ने अर्जुनी थाना में शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि बीते गुरुवार को छात्र की पिटाई का मामला सामने आया था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में शिक्षक बच्चे को गाली देते हुए और मारते हुए दिख रहा है और एक दूसरे छात्र से भी चप्पल से उस बच्चे की पिटाई करवाई. शिक्षक के इस अमानवीय व्यवहार के बाद छात्र के परिजनों ने कुरुद थाने में शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार, धमतरी डीपीएस स्कूल के 171 बच्चे और 17 शिक्षक एडवेंचर ट्रेकिंग के लिए नैनीताल गए थे. वहीं से लौटते वक्त यह घटना ट्रेन में घटी. इस घटना को लेकर पीड़ित छात्र के परिजन बेहद नाराज हैं और शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल, छात्र की पिटाई क्यों की गई है. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक