Neha Singh Rathore News: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ यूपी के लखनऊ में एफआईआर दर्ज कराई गई है. नेहा के खिलाफ यह प्राथमिकी अभय सिंह की ओऱ से दर्ज कराई गई है. दरअसल जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लोक गायिक सरकार के खिलाफ लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना बयान पोस्ट कर रही थी, जिसमें वह केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साध रही थी, जिसे लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है. वहीं, अब इस पूरे मसले पर जदयू की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

‘तुरंत होनी चाहिए कार्रवाई…’

नेहा सिंह राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर नीतीश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान की प्रतिक्रिया सामने आई है, जमा खान ने कहा है कि, बयानबाजी से बचना चाहिए, लेकिन जो गलत है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. जो भी विद्वान रहे हों, महापुरुष रहे हों, सबने भाईचारा-मोहब्बत की बातें की हैं. निश्चित तौर पर मैं भी कहूंगा कि कोई ऐसे शब्दों का प्रयोग ना करें जिससे किसी को कोई नुकसान हो. जो गड़बड़ हो, गलत हो उस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.

10 अलग-अलग धाराओं में दर्ज हुआ है केस

बता दें कि लखनऊ में नेहा सिंह राठौर के खिलाफ 10 अलग-अलग धाराओं के तहत FIR दर्ज हुआ है. FIR दर्ज होने पर नेहा सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है और वह एक्स पर लगातार सवाल उठाते हुए सरकार पर हमलावर हैं. नेहा सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, मेरे ऊपर लखनऊ में FIR दर्ज़ हो चुकी है… क्या कोई वकील मेरी मदद कर सकता है? मेरे पास वक़ील की फ़ीस देने के लिए पैसा नहीं है. मेरे ICICI बैंक अकाउंट में सिर्फ़ 519 रुपये हैं, जिसमें से 500 रुपये तबला वादक को देकर कल मैं नया गीत रिकॉर्ड करूंगी.

सीएम योगी और पीएम को बोला धन्यवाद

साथ ही उन्होंने अपनी एक नई पोस्ट में लिखा कि, मेरे ऊपर FIR हो गई है…होनी भी चाहिए. एक मामूली लड़की इतने बड़े लोकतंत्र में सवाल कैसे पूछ सकती है! लोकतंत्र का साइज़ तो देखो! दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है भाई! धन्यवाद सीएम योगी आदित्यनाथ, धन्यवाद पीएम नरेंद्र मोदी.

वहीं, आज सोमवार (28 अप्रैल) को भी नेहा सिंह राठौर ने सरकार पर तंज कसा है. नेहा ने लिखा कि, पहलगाम हमले के जवाब में अब तक सरकार ने क्या किया है? मेरे ऊपर FIR ? अरे दम है तो जाइये…आतंकवादियों के सिर लेकर आइये! उन्होंने आगे लिखा कि, सरकार मेरे ऊपर FIR करवाकर असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है…क्या ये बात समझना इतना मुश्किल है?

अपनी एक अन्य पोस्ट में नेहा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर की साथ में बैठी हुई तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि, अनुराग ठाकुर का ख़ास शाहिद अफ़रीदी भारत के ख़िलाफ़ ज़हर उगल रहा है. पूरे स्टेडियम में बैठने के लिए कोई और जगह नहीं मिली आपको? भारत का दुश्मन शाहिद अफ़रीदी इतना प्यारा है आपको? बोलो अंधभक्तों! कौन ग़द्दार है? है दम?

शाहिद अफरीदी ने दिया था घटिया बयान

बता दें कि शाहिद अफरीदी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक घटिया बयान दिया है. उन्होंने पाकिस्तान में स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा कि,आतंकवादी एक घंटे तक पहलगाम में लोगों की हत्या करते रहे और 8 लाख में से एक भी भारतीय सैनिक नहीं आया, लेकिन जब वे आए, तो उन्होंने पाकिस्तान को दोषी ठहराया. अफरीदी ने भारत पर अपने ही लोगों को मारने और फिर पाकिस्तान पर आरोप लगाने का आरोप भी लगाया.

बता दें कि नेहा सिंह राठौर बिहार की रहने वाली हैं, जिनकी शादी यूपी में हुई है. वे अपने गीतों के जरिए सरकार को अक्सर घेरते नजर आती हैं. अब पहलगाम की घटना के बाद वे फिर से सुर्खियों में हैं. इसी बीच एफआईआर भी हो गई है.

ये भी पढ़ें- ‘…डूबकर मर जाना चाहिए’, ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने वाला RJD नेता गिरफ्तार, पार्टी ने भी कैलाश सिंह को दिखाया बाहर का रास्ता