Neha Singh Rathore: अपनी लोकगीत से सरकार के खिलाफ तंज कसने को लेकर मशहूर और सुर्खियों में रहने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ के बाद अब पटना में भी FIR दर्ज की गई है.
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर की गई टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने पटना के गांधी मैदान थाने में नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
नेहा सिंह राठौर को गिरफ्तार करने की मांग
कृष्ण सिंह कल्लू ने अपनी शिकायत में कहा है कि, नेहा सिंह राठौड़ पाकिस्तान की एजेंट के तौर पर काम कर रही है. उनके द्वारा देश में भड़काने का काम किया जा रहा है, जिसके कारण सोमवार को पटना के गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज किया गया है. बीजेपी नेता ने अपनी शिकायत में लोक गायिका की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि, गायिका ने देश के पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ और देश विरोधी टिप्पी की. यह इस बात का संकेत है कि नेहा सिंह राठौर पाकिस्तान से मिली हुई है.
लखनऊ में 10 अलग धाराओं में FIR दर्ज
बता दें कि इससे पहले यूपी के लखनऊ में नेहा सिंह राठौर के खिलाफ 10 अलग-अलग धाराओं के तहत FIR दर्ज हुआ है. FIR दर्ज होने पर नेहा सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है और वह एक्स पर लगातार सवाल उठाते हुए सरकार पर हमलावर हैं. बता दें कि नेहा सिंह राठौर बिहार की रहने वाली हैं, जिनकी शादी यूपी में हुई है. वे अपने गीतों के जरिए सरकार को अक्सर घेरते नजर आती हैं. अब पहलगाम की घटना के बाद वे फिर से सुर्खियों में हैं. इसी बीच एफआईआर भी हो गई है.
वकील से मांगी थी मदद
लखनऊ में अपने खिलाफ FIR दर्ज़ होने पर नेहा सिंह ने अपनी एक पोस्ट में लिखा कि, मेरे ऊपर लखनऊ में FIR दर्ज़ हो चुकी है… क्या कोई वकील मेरी मदद कर सकता है? मेरे पास वक़ील की फ़ीस देने के लिए पैसा नहीं है. मेरे ICICI बैंक अकाउंट में सिर्फ़ 519 रुपये हैं, जिसमें से 500 रुपये तबला वादक को देकर कल मैं नया गीत रिकॉर्ड करूंगी.
ये भी पढ़ें- Gopalganj Encounter : बिहार पुलिस पर हमले का सिलसिला जारी, अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग…
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें