अशफाक अंसारी, बीना। मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना नगर पालिका क्षेत्र में अवैध कॉलोनी निर्माण और प्लॉट बेचे जाने मामले में कॉलोनाइजर पर कानून (FIR) कार्रवाई की तलवार लटक रही है। अपना नगर कॉलोनी सहित 70 अवैध कालोनियों के पर्याप्त दस्तावेज नहीं होने, रहवासियों के मूलभूत सुविधाओं से वंचित मामले में जल्द ही कॉलोनाइजरों पर एफआईआर दर्ज हो सकती है।
70 से अधिक अवैध कॉलोनियां चिन्हित
बीना नगर पालिका क्षेत्र में अपना नगर कॉलोनी सहित 70 से अधिक अवैध कॉलोनियां चिन्हित की गई हैं। नगर पालिका द्वारा शासन के आदेश पर जांच की गई, जिसमें पाया गया कि इन कॉलोनियों के निर्माण और प्लॉट बेचने के लिए शासन से कोई वैध अनुमति नहीं ली गई है। सर्वे और नोटिस जारी करने के बाद भी कॉलोनाइजरों के पास पूर्ण दस्तावेज नहीं मिले।
जांच पूरी, प्रतिवेदन जल्द कलेक्टर को सौंपा जाएगा
इन अवैध कॉलोनियों में रहने वाले निवासियों को सड़क, नाली, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।
कॉलोनी में रहने वाले निवासियों ने बताया की है कि वे वर्षों से रह रहे हैं लेकिन सुविधाओं से वंचित हैं। नगर पालिका अधिकारी आर के कौरव का कहना है कि जांच पूरी हो गई है और प्रतिवेदन जल्द कलेक्टर को सौंपा जाएगा। इसके बाद कॉलोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


