तरनतारन. फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षा विभाग में नौकरी पाने वाले 16 लोगों के खिलाफ तरनतारन पुलिस ने केस दर्ज किया है. पंजाब सरकार की ओर से 2008-2009 में 9,998 टीचिंग फैलो की भर्ती की गई थी.
भर्ती के समय उक्त लोगों ने अनुभव के फर्जी सर्टिफिकेट और रूरल एरिया के प्रमाण पत्र का उपयोग किया था. जांच और अदालती कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
सब डिवीजन तरनतारन सिटी के डीएसपी तरसेम मसीह ने बताया कि गांव घरियाला निवासी मोहनजीत कौर, जलालाबाद निवासी नवतेज सिंह, मुंडापिंड निवासी राजविंदर कौर, खडूर साहिब निवासी राजिंदर कौर, कस्बा झबाल निवासी अश्विनी कुमारी और तरनतारन निवासी परविंदर कौर, सुखदीप कौर और सरहदी गांव खालड़ा निवासी शीतल कुमार, चरणजीत कौर व कुलदीप सिंह, प्रदीप सिंह, गुरप्रीत कौर, मुगलानी गांव निवासी कुलदीप कौर, रमनदीप कौर, गांव छीना बिधिचंद निवासी राम सिंह और तरनतारन के नूरदी बाजार निवासी सुखजीत कौर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन सभी को पकड़ने के लिए दबिश भी शुरू कर दी गई है.
इसके अलावा गांव असरपुर चुपकी स्थित नेशनल कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के फीस क्लर्क और असिस्टेंट प्रोफेसर की ओर से करीब 70 लाख रुपये का घोटाला करने का मामला सामने आया है. थाना सदर समाना पुलिस ने कॉलेज प्रशासन की शिकायत पर दोनों के खिलाफ साजिश व धोखाधड़ी करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. आरोपियों की पहचान सुखदेव सिंह फीस क्लर्क निवासी प्रताप नगर पटियाला और गुरतेज सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर निवासी गांव चुपकी समाना के तौर पर हुई है.
- अनोखी और हैरान कर देने वाली चोरी का खुलासाः चोरी के माल नर्मदा कुंड में करते थे विसर्जित, लाखों के जेवर बरामद
- राजस्थान सरकार को बड़ी राहत, दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस की कुर्की पर कोर्ट ने सशर्त लगाई रोक
- धान खरीदी के मुद्दे पर कांग्रेस ने उठाई आवाज : PCC चीफ बैज ने कहा – किसानों से धान नहीं खरीदने षड्यंत्र कर रही सरकार
- अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर 3 दिसंबर को दिव्यांगजनों के लिए प्रदेश में लगेगा मेगा प्लेसमेंट कैंप : डॉ बलजीत कौर
- श्रीराम मंदिर की भूमि पर बने अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, धर्मशाला को किया जमींदोज