शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक फिल्मी स्टंट सीन सामने आया है. यहां ब्लैक फिल्म लगी गाड़ी को रोकने पर चालक ने ट्रैफिक आरक्षक राहुल जायसवाल को टक्कर मार दी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, मामला पिपलानी पैट्रोल पंप के सामने का है. जहां ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट लगाया था. इसी दौरान ट्रैफिक आरक्षक राहुल जायसवाल ने ब्लैक फिल्म लगी गाड़ी को रोकने लगे. लेकिन कार चालक गाड़ी न रोकते हुए आरक्षक को टक्कर मार दी.
बताया जा रहा है कि टक्कर मारने के बाद आरक्षक कार के बोनट पर लटका रहा. लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी. पिपलानी पेट्रोल पंप चौराहे से रत्नागिरी चौराहे तक बोनट पर आरक्षक लटका रहा है.
इधर, इस घटनाक्रम के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी कार का बाइक से पीछा करते रहे. बावजूद इसके कार सवारों की दबंगई कि उसने कार नहीं रोकी. पुलिस और कार चालक का यह खेल कई मीटर तक पूरा फिल्मी सीन की तरह चलता रहा.
नेता जी के चमचे ने बांटे साड़ी और रुपएः घर घर साड़ी और 200 रुपए बांटने का वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी को टक्कर मारने वाले आरोपी पर FIR दर्ज हो गई है. टक्कर मार आरोपी कार चालक सूरज सिंह चेकिंग स्थल से लेकर चौराहे तक आरक्षक को लेकर चला गया था.
आरक्षक राहुल जायसवाल टक्कर के बाद कार की छत पर बैठकर अपनी जान बचाई. आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास के तहत FIR दर्ज कर लिया है. घटना का वीडियो भी आया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक