रायपुर- मंत्री राजेश मूणत की कथित सेक्स सीडी जारी करने के मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल और वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. राजेश मूणत ने कल सत्ता-संगठन के तमाम आला नेताओं की मौजूदगी में शिकायत सिविल लाइन थाने में दी थी. इस शिकायत के आधार पर ही एफआईआर दर्ज की गई है.
सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक मंत्री राजेश मूणत ने अपनी शिकायत में भूपेश बघेल पर अश्लील सीडी अपने बंगले बुलाकर बांटे जाने का आरोप लगाया था, वहीं विनोद वर्मा के खिलाफ षडयंत्रपूर्वक सीडी तैयार कर ब्लैकमेल किए जाने का आरोप लगाया था. इन्हीं तमाम शिकायतों के आधार पर सिविल लाइन्स पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत बघेल और वर्मा पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है.
इधर मंत्री राजेश मूणत के सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. चार टीआई स्तर के अधिकारी औऱ एक सीएसपी की सुरक्षा में तैनाती कर दी गई है. करीब सौ जवाब मंत्री के बंगले की सुरक्षा में लगाए गए हैं. मंत्री के बंगले जाने वाले मार्ग पर बेरिकेट लगा दिए गए हैं. वहीं मंत्री के बंगले के भीतर सैकड़ों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं.