कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग के दौरान रील बनाना बीजेपी नेताओं को भारी पड़ गया। मतदान की गोपनीयता भंग करने पर कलेक्टर ने दो लोगों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं। साथ ही लापरवाही बरतने पर पीठासीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।
दरअसल कल मध्य प्रदेश में पहले चरण के लिए 6 सीटों पर वोटिंग हुई थी। इस दौरान जबलपुर में भी लोगों ने बढ़ चढ़कर मतदान किया। जिले में दो अलग-अलग पोलिंग बूथ पर बीजेपी नेताओं ने मतदान करते हुए रील बना कर इसे वायरल कर दिया। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि बीजेपी नेता जमा खान और उवेश अंसारी वोटिंग के दौरान बीजेपी का बटन दबाकर प्रत्याशी आशीष दुबे के समर्थन में वोट डालते हुए दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही यह वीडियो कलेक्टर दीपक सक्सेना तक पहुंचा, उन्होंने फ़ौरन मतदान भंग करने पर कार्रवाई करते हुए दोनों पर एफआईआर के निर्देश दिए। साथ ही वहां के पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि जबलपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 61 और 83 समेत कई केंद्रों पर मतदान करने के वीडियो बनाकर वायरल किये गये थे। हिमांशु तिवारी, हरीश श्रीवास्तव और अविकाश दुबे समेत कई लोगों ने भी वोटिंग करते वक्त वीडियो बनाया था। हालांकि उन पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। फ़िलहाल जमा खान और उवेश अंसारी के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 के प्रावधान के तहत FIR होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक