![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Motihari News: बिहार के मोतिहारी में दुल्हन बनी एक युवती को अपनी मेहंदी की रस्म में हथियारों का प्रदर्शन करना भारी पड़ गया. दरअसल, मोतिहारी के झरोखर थाना क्षेत्र में मेहंदी की रस्म के दौरान दुल्हन ने हथियार हाथ में ले रखा था. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दुल्हन समेत 3 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. घटना 7 फरवरी को होने वाली शादी से पहले की है.
दुल्हन के जीजा का था हथियार
झरोखर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फोटो में दिखाए गए दोनों हथियार जब्त कर लिए हैं. हालांकि दोनों हथियार दुल्हन के जीजा के लाइसेंसी बताए जा रहे हैं. दुल्हन के जीजा घोड़ासहन थाना क्षेत्र के पूर्णनहिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के साथ घोड़ासहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह है.
साली और साले ने खिंचवाई थी फोटो
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतिहारी जिले के झरोखर थाना क्षेत्र के भंगहा गांव में एक शादी समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया. वहीं, शादी की पूर्व संध्या पर मेहंदी के रस्म में जीजा का हथियार लेकर दुल्हन बनी साली और साले ने फोटो खिंचवाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गई.
इसकी भनक लगते ही झरोखर पुलिस ने पिस्टल और बंदूक दोनों हथियारों को जप्त करते हुए स्वलिखित आवेदन के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली. झरोखर थाना ने जीजा,साली(दुल्हन) समेत तीन लोगों पर प्राथमिक दर्ज की है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. झरोखर पुलिस दुल्हन के जीजा अभय कुमार सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
‘रद्द होगा हथियारों का लाइसेंस’
मामले पर मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा कि, हथियार लाइसेंसी हो या गैर-लाइसेंसी उसका प्रदर्शन करना कानूनी अपराध है. जब्त किए गए हथियारों के लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मामले में अभय सिंह समेत तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- जमुई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गुड्डु सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी गुलशन कुमार को किया गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें