मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। बुरहानपुर निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा (Burhanpur Independent MLA Thakur Surendra Singh Shera) और खंडवा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राज नारायण सिंह (Congress candidate from Khandwa Lok Sabha Raj Narayan Singh) के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा उपचुनाव मतदान से एक दिन पहले बुरहानपुर के जामा मस्जिद में जाकर लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील करते दिखे थे। विधायक जी को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे (BJP District President: Manoj Ladhve) ने निर्वाचन आयोग (Election Commission) से इसकी शिकायत की थी। इसके बाद सोमवार को दोनों नेताओं के खिलाफ कोतवाली थाने में धारा 188 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 1951 1989 की धारा 126 धार्मिक संस्था( दुरुपयोग निवारण) अधिनियम 1988 की धारा 3a के तहत केस कर्ज कर लिया गया है।
निर्दलीय विधायक शेरा और कांग्रेस प्रत्याशी राज नारायण सिंह पर एफआईआर दर्ज होने के बाद भाजपा-कांग्रेस में जुबानी जंग शुरू हो गई है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने बीजेपी पर हार की आंशाका को देखते हुए बौखलाहट में एफआईआर दर्ज कराने का आरोप लगाया। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी जिला अध्यक्ष मनोज लधवे ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि आचार संहिता सभी दलों के लिए बराबर होती है। कौन हार रहा है और कौन जीत रहा है ये 2 नवंबर को चल जाएगा पता।