रायपुर- कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए उद्योगों को जारी निर्देश की अनदेखी करने के मामले में जिला प्रशासन ने कंक्रीट टीएमटी पर कड़ी कार्रवाई की है. प्रबंधन के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दिया है.
गौरतलब है कि वाणिज्य एवं उद्योग विभाग ने सोमवार को ही कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश के औद्योगिक संस्थानों के लिए निर्देश जारी करते हुए तत्काल बंद करने के निर्देश जारी किए थे. केवल उन्हीं उद्योगों को छूट दी गई थी, जहां केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित आवश्यक उत्पादों का उत्पादन किया जाता है.
निर्देश जारी होने के दूसरे दिन आज कलेक्टर एस भारतीदासन और एसएसपी आरिफ शेख के निर्देश पर जांच टीम ने उरला औद्योगिक क्षेत्र का जायजा लिया, जहां कांक्रीट टीएमटी की फैक्ट्री में उत्पादन चालू पाया गया. एसडीएम संदीप अग्रवाल के नेतृत्व में गठित जांच टीम में सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी और टीआई नितिन उपाध्याय शामिल हैं.