CG News : वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर. बिलासपुर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 के कांग्रेस पार्षद गायत्री साहू और उनके पति लक्ष्मीनाथ साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पार्षद गायत्री के नेतृत्व में काफी संख्या में महिलाओं ने मंगलवार को पानी, बिजली और अफसरशाही के विरोध में निगम कार्यालय विकास भवन का घेराव किया था. आक्रोशित भीड़ ने महापौर कक्ष के सामने मटकी फोड़कर प्रदर्शन किया और निगम प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई.


निगम कार्यालय का घेराव

मंगलवार को बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे तिफरा क्षेत्र के वार्ड-5 (भगत सिंह आज़ाद नगर और यादव नगर) के नागरिकों ने मंगलवार को निगम मुख्यालय विकास भवन का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया. पार्षद की अगुआई में प्रदर्शनकारियों ने हाथों में मटका और तख्ती उठाकर “सुविधा नहीं तो टैक्स नहीं” का नारा लगाया था. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि वे कई बार नगर निगम प्रशासन और महापौर तक अपनी समस्याएं पहुंचा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
एफआईआर दर्ज
जानकारी के अनुसार, महापौर सचिवालय में कार्यरत शेख अमीन ने शिकायत दर्ज कराई गई है. आरोप है कि विरोध के दौरान हंगामा, तोड़फोड़ और शासकीय कार्य में बाधा डाला का काम किया गया. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाने ने पार्षद गायत्री साहू और लक्ष्मीनाथ साहू के खिलाफ धारा 126 (2), 221, 329 (4) और 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें