दीपक कौरव, नरसिंहपुर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान विधायक एनपी प्रजापति पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। विधायक पर नरसिंहपुर के बरहटा देवी विसर्जन शोभायात्रा के दौरान कोरोना गाइडलाइन और धारा-144 के उल्लंघन करने के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि इसी मामले में पूर्व में भाजपा महामंत्री सहित 3 के खिलाफ पुलिस ने पहले ही मामला दर्ज किया था। अब एन पी प्रजापति, सुनील जायसवाल सहित आयोजकों पर भी मामला दर्ज किया गया है। प्रदेश भर में वायरल हुई देवी की मुस्कुराती प्रतिमा का विसर्जन के दौरान ही विशाल शोभायात्रा निकाली गई थी।
नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने कहा कि । पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान विधायक एनपी प्रजापति ने बिना अनुमति शहर में देवी विसर्जन के दौरान शोभायात्रा निकाली थी। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन और धारा-144 का खुलकर उल्लंघन किया गया था। इसके कारण विधायक पर मामला दर्ज किया गया है।