नई दिल्ली। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। सीबीआई की टीम ने शुक्रवार सुबह लालू के दिल्ली,पटना, रांची, भुवनेश्वर और गुरुग्राम सहित दर्जन भर ठिकानों में एक साथ दबिश दी।

रेल मंत्री रहते टेंडर में हेराफेरी के आरोप में सीबीआई ने उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बिहार के उप मुख्यमंत्री और उनके बेटे तेजस्वी यादव, सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

आरोप है कि 2006 में उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए बीएनआर ग्रुप के होटलों के रखरखाव का ज़िम्मा एक प्राइवेट फ़र्म को दे दिया और बदले में ज़मीन ली। इस मामले में तत्कालीन आईआरसीटीसी के पूर्व एमडी और प्राइवेट कंपनी के दो डायरेक्टर्स के घर भी सीबीआई की कार्रवाई चल रही है।