FIR On Mahua Moitra: विवादों में रहने वाली TMC MP महुआ मोइत्रा एक बार फिर से विवादों में फंस गई है। राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) अध्यक्ष रेखा शर्मा (Rekha Sharma) पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने FIR दर्ज किया है। ऐसे में अब सवाल उठने लगा है कि क्या महुआ की सांसदी एक बार फिर से खतरे में पड़ गया है।

Dalai Lama Kiss Controversy: POCSO मामले में दलाई लामा के खिलाफ सुनवाई से Delhi HC का इनकार

इस FIR के पीछे की वजह है महुआ मोइत्रा का बयान, जो उन्होंने 2 जुलाई को दिया था। जब राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा हाथरस हादसे के बाद वहां पहुंची थी तो उनके पीछे एक शख्स छाता पकड़ के जा रहा था और जैसे ही यह वीडियो सामने आया वैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया था।

मॉस्को में PM Modi पर छाया राज कपूर का जादू, गाने लगे- सिर पर लाल टोपी रूसी…- PM Modi Russia Visit

इसके बाद महुआ मोइत्रा ने अभद्र टिप्पणी की जिस पर बवाल मच गया था।हालांकि उन्होंने वीडियो और कमेंट डिलीट कर दिया था, लेकिन राष्ट्रीय महिला आयोग में स्वत संज्ञान लेते हुए शिकायद दर्ज करा दी थी।

Supreme Court: …जब ‘बनियान’ पहनकर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में आ गया शख्स, फिर उसके साथ हुआ जीवन में कभी न भूलने वाला वाक्या

मैं अपना छाता खुद पकड़ सकती हूंः महुआ मोइत्रा

महिला आयोग के द्वारा दर्ज की गई शिकायत में उन्होंने महुआ कि टिप्पणी को बहुत अभद्र बताया और महिलाओं के अपमान के साथ-साथ जीने के अधिकार का सरासर उल्लंघन भी बताया। इसी आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 के तहत केस दर्ज कर लिया है। यहां पर मामला नहीं रुकता राष्ट्रीय महिला आयोग की पोस्ट का भी महुआ मोइत्रा ने जवाब दिया कि दिल्ली पुलिस स्वत संज्ञान आदर्श पर तुरंत कार्रवाई करें। अगर अगले तीन दिन में मेरी गिरफ्तारी की तुरंत जरूरत हो तो मैं नादिया में हूं और मैं अपना छाता खुद पकड़ सकती हूं। महुआ ने महिला आयोग की अध्यक्ष पर पहले जो एक्स पोस्ट किया था उसमें लिखा था, वह अपने बॉस का पजामा संभालने में बहुत व्यस्त है।

Virat Kohli के पब के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला- one8 Commune Pub

फिर जा सकती है सांसदी?

इसके बाद अब सवाल यह होता है कि क्या महुआ मोइत्रा की सांसदी फिर एक बार खतरे में है? क्योंकि भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 के मुताबिक महिला की गरिमा को अपमानित करने के मामले में दोषी ठहराए जाने पर जेल की सजा होती है, जिसे 3 साल तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ-साथ जुर्माना और सजा का भी प्रावधान है। यह भी बता दे कि अगर किसी विधायक या सांसद को 2 साल से अधिक की जेल होती है तो तत्काल उस व्यक्ति की सदस्यता खत्म हो जाती है। पिछली लोकसभा में महुआ मोइत्रा की कैश फॉर क्वेरी मामले में सांसदी चली गई थी। वे इस बार लोकसभा चुनाव में फिर से कृष्णानगर सीट से जीतकर पहुंची हैं।

नाबालिग गर्लफ्रेंड का गैंगरेप करवाने के बाद दी ऐसी मौत, जिसे सुनकर आपका कलेजा फट पड़ेगा- Shreya Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H