नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में सरकार के पैसों का दुरूपयोग करने का मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के गुणवत्ताहीन सड़क बनाने और तय समय के बाद भी निर्माण कार्य जारी रखने के मामले में बैहर पुलिस ने ग्वालियर की मेसर्स भारतीय बिल्डकॉन के मालिक एवं ठेकेदार उदय शर्मा, मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण क्रियान्वयन ईकाई 1 सहायक प्रबंधक अनिल कुमार गढ़वाल और उपयंत्री विनोद कुमार आर्य के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया हैं।
बता दें कि बैहर से कटंगी लगभग 10.60 किमी लंबाई मार्ग लागत 4 करोड़ 45 लाख 11 हजार रूपये व निर्माण एजेंसी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन ईकाई क्रमांक एक हैं। यह कार्य ग्वालियर की मेसर्स भारतीय बिल्डकॉन द्वारा कराया गया हैं। जिसका निर्माण कार्य बहुत ही घटिया स्तर का किया गया और कुछ कार्य अब भी बाकी हैं। जो सड़के बनायी गई वह उखड़ गई और गडढे बन गये हैं। बारिश का पानी भर रहा हैं। आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। वहीं अधिकारियों के साथ मिलीभगत करते हुए उसके 80 फीसदी से अधिक भुगतान कर दिया गया हैं।
इस घटिया व अमानक कार्य को लेकर बैहर विधायक संजय उईके ने आपत्ति करते हुए शिकायत की थी। इस शिकायत के पश्चात कलेक्टर डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जांच की और कार्य निम्रस्तरीय पाये जाने और सुनियोजित तरीके से शासकीय राशि को खर्च करना पाये जाने पर कलेक्टर ने संबंधित ग्वालियर की मेसर्स भारतीय बिल्डकॉन के मालिक, ठेकेदार उदय शर्मा, मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण क्रियान्वयन ईकाई 1 सहायक प्रबंधक अनिल कुमार गढ़वाल और उपयंत्री विनोद कुमार आर्य के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज करने के लिये पुलिस को निर्देशित किया गया था। जिसके चलते बैहर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया हैं। साथ ही जांच की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक