कुमार इंदर, जबलपुर। शहर के मदन महल थाने में एक एसआई के खिलाफ दहेज और प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है। बस स्टैंड चौकी प्रभारी नितिन पांडे के खिलाफ उसकी पत्नी प्राची पांडे ने शिकायत दर्ज कराई है कि वे और उसका परिवार आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित करते है।

महंगी कार लाने का दबाव बनाया

प्राची पांडे ने बताया कि साल 2016 में दोनों का विवाह हुआ था। विवाह के समय भी उसके परिवार ने नितिन पांडे और उसके परिवार की मांग के अनुसार लाखों रुपए का दहेज दिया लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही नितिन पांडे और उसका परिवार उसे फिर से दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। उनका आरोप है कि नितिन पांडे ने फिर से एक महंगी कार लाने का दबाव बनाया और जब उसने मना कर दिया तो उसे घर से निकाल दिया। इससे पहले भी नितिन पांडे और उसकी पत्नी प्राची पांडे का मामला कोर्ट पहुंचा था लेकिन बाद में समझौता करवाने के बाद केस वापस ले लिया गया था।

पहले भी विवादों में रहे नितिन पांडे

बता दें कि इससे पहले भी एसआई नितिन पांडे गौर चौकी प्रभारी रहते हुए भी काफी विवादों में रहे हैं। नितिन पांडे पर अवैध गतिविधियों और अपराधियों को संरक्षण देने जैसे कई आरोप लगे थे। जिसके बाद वहां से हटकर लाइन हाजिर करने की बात कही गई थी लेकिन राजनीतिक रसूख के चलते उन्हें गौर चौकी से हटाकर बस स्टैंड चौकी प्रभारी बना दिया गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m