मनीष जायसवाल, नेपानगर। बुरहानपुर जिले की खकनार जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मांडवा में संबल योजना में कुटरचित दस्तावेज से राशि आरहण मामले में सरपंच, सचिव सहित उपसरपंच पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

दरअसल सरपंच तुलसीराम अलावे, उपसरपंच संजय जाधव और सचिव सुनील भाईदास पटेल ने संबल योजना में कुटरचित दस्तावेज प्रस्तुत कर 8 लोगों के नाम से राशि का आरहण कर गबन किया था। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर भव्या मितत्ल से की थी। कलेक्टर के निर्देश पर बनी जांच कमेटी ने तीनों को दोषी पाया था। जिला प्रशासन को प्रस्तुत जांच रिपोर्ट के आधार पर शनिवार देर रात जनपद पंचायत खकनार सीईओ की रिपोर्ट पर नेपानगर थाने में तीनों के विरुद्ध 409, 420, 467, 468, 471 धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। तीनों ने 8 हितग्राहियों के नाम से समग्र आईडी सहित अन्य दस्तावेजों में हेरफेर कर गड़बड़ी की थी। जांच के दौरान सरपंच तुलसीराम अलावे, उपसरपंच संजय जाधव और सचिव सुनील पटेल द्वारा गबन किये 12 लाख रुपये जनपद पंचायत के खाते में जमा भी करवाकर सचिव सुनील पटेल को सस्पेंड किया था।

ओलंपिक मेडल विजेता MP के लाल विवेक सागर पहुंचे भोपाल: कांस्य पदक जीतने वाले DSP विवेक का हुआ भव्य स्वागत

वंदना कैथल, जनपद पंचायत सीईओ खकनार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m