रोहित कश्यप, मुंगेली। अन्य प्रदेश से लौटने के बाद होम आइसोलेशन में नहीं रहना मुंगेली के एक पिता और पुत्र को भारी पड़ गया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल, शहर के गोल बाजार निवासी मुकेश चोपड़ा 20 मई को बेंगलोर से बिलासपुर होते हुए मुंगेली लौटा था. प्रशासन के द्वारा इन्हें होम क्वारन्टीन में रखा गया था.
मगर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए शहर में घूमते हुए पाया गया. जिस पर सिटी कोतवाली पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 188,269 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया है. वहीं पिता-पुत्र को तत्काल होम क्वारन्टीन में रखा गया.
बता दें कि जिले में कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद मुंगेली एसपी डी श्रवण के निर्देश में पुलिस बेवजह बाहर निकलने व मास्क नहीं लगाने के अलावा लॉक डाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है.