यादवेन्द्र सिंह, खरगोन। दलित युवती को मंदिर में पूजा करने से रोकने (Dalit girl stopped from worshiping in temple) के मामले में पुजारी सहित दो महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। युवती समेत अनुसूचित जाति के लोगों ने खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी ( Khargone SP Siddhartha Chowdhary) से गुरुवार को मुलाकात कर कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा। इसके बाद एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने कार्रवाई करने संबंधित थाना को आदेश दिया था। इसके बाद मंदिर के पुजारी और दो महिलाओं पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: दिव्यांग युवक का अपहरण, किडनैपरों ने 15 लाख फिरौती की डिमांड रखी, पुलिस पिता के दावे और बयान को क्रॉस चेक करने में जुटी 

दरअसल पूरा मामला खरगोन जिले के टेमला गांव का है। महाशिवरात्रि ( mahashivratri) के दिन दलित युवती शिव मंदिर में पूजा करने पहुंची थी। इसी दौरान मंदिर के पुजारी और दो महिलाओं ने दलित युवती को मंदिर में घूसने से रोक दिया था। इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। 

इसे भी पढ़ेः Big News: अंतरराज्यीय चोर गिरोह से 3 करोड़ की 25 लक्जरी कार जब्त, MP, UP, बिहार और झारखंड से की थी चोरी, इधर मंदसौर में भी चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार 

वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को युवती सामने आई। पीड़िता और अनुसूचित जाति के लोगों ने एसपी सिद्धार्थ चौधरी से मुलाकात कर जिले में कई मंदिरों में जाने से रोकने का आरोप लगाते हुए विरोध में ज्ञापन सौंपा। साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मंदिर में जाने से रोकने का विरोध किया। लोगों ने कार्रवाई करने की मांग की। 

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: 250 करोड़ के सेंट टेरेसा भूमि घोटाले में 3 आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट में स्वीकार, पांच की याचिका खारिज 

एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया की पुलिस को वीडियो वायरल की जानकारी मिली थी। पुलिस भेजी गई थी लेकिन समाजिक कारणों से पहले शिकायत दर्ज नही कराई थी। गुरुवार सुबह पुलिस ने गांव में पहुंचकर बयान के आधार पर धारा 505 आईपीसी 2 और एट्रोसिटी एक्ट के तहत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस नियम अनुसार कार्रवाई करेगी। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus