अमृतांशी जोशी,भोपाल। अपनों बयानों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहने वाली भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. चाकू तेज रखो, दुश्मनों के सिर अच्छे से कटेंगे वाले बयान पर कर्नाटक में एफआईआर दर्ज की गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 153बी, 268, 295ए, 298, 504 और 508 के तहत केस दर्ज करवाया है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर जानकारी दी है.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा है कि हेट स्पीच देने वाले प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ हमारे सहयोगियों ने शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस नजरअंदाज करती है, तो हम मामले को कोर्ट में लेकर जाएंगे. हिंदुओं को धारदार हथियार रखने को लेकर प्रज्ञा ठाकुर ने बयान दिया था.
दरअसल, रविवार को सांसद प्रज्ञा कर्नाटक के शिवमोग्गा में आयोजित हिंदू जागरण वेदिके के दक्षिण क्षेत्र वार्षिक सम्मेल में शामिल हुईं थी. इस दौरान प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि हिंदू समुदाय के लोग अपने घरों में हथियार रखो, कुछ नहीं तो कम से कम सब्जियां काटने के लिए चाकू तेज रखो, पता नहीं कब क्या स्थिति पैदा हो जाए. अगर कोई हमारे घर में घुसपैठ करता है और हम पर हमला करता है, तो मुंहतोड़ जवाब देना हमारा अधिकार है.
लव जिहाद को लेकर कही ये बात
सांसद प्रज्ञा ने लव जिहाद को लेकर कहा कि उनके पास जिहाद की परंपरा है, अगर कुछ नहीं है, तो वे लव जिहाद करते हैं. अगर वे प्यार भी करते हैं, तो उसमें जिहाद करते हैं. हम भी प्यार करते हैं. भगवान से प्यार करते हैं. एक संन्यासी अपने भगवान से प्यार करता है. संन्यासी के अनुसार जब तक सभी अत्याचारी और पापी लोगों को हटा नहीं दिया जाता है, तब तक ईश्वर द्वारा बनाई गई इस दुनिया में प्रेम की सच्ची परिभाषा जीवित नहीं रह सकती है.
चाकू तेज रखो, दुश्मनों के सिर अच्छे से कटेंगे
सांसद ने कहा कि लव जिहाद में शामिल लोगों को उसी तरह से जवाब दें. अपनी लड़कियों को सुरक्षित रखो, अपनी लड़कियों को संस्कारित करो. अपने घर में हथियार रखो, कुछ नहीं तो सब्जी काटने वाला चाकू जरा तेज रखो… स्पष्ट बोल रही हूं. हमारे घरों में भी सब्जी काटने के लिए हथियार तेज होने चाहिए. उन्होंने चाकू से हमारे हर्षा को गोदा. उन्होंने चाकू से हमारे हिंदू वीरों, बजरंग दल, भाजपा, युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को गोदा है, काटा है. हम भी सब्जी काटने वाला चाकू तेज रखें. पता नहीं कब कैसा मौका आए. जब हमारी सब्जी अच्छे से कटेगी, तो निश्चित रूप से मुंह और सिर भी अच्छे से कटेंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक