मुरादाबाद। पत्रकारों की पिटाई के मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर एफआईआर दर्ज किया गया है. इसके साथ उनके अज्ञात 20 कार्यकर्ताओं पर भी केस दर्ज किया गया. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह हंगामा हुआ था.

मुरादाबाद जिला प्रशासन ने पत्रकारों के एक समूह की ओर से सौंपे गए ज्ञापन पर यह कार्रवाई की है. बीते दिनों अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान व्यक्तिगत सवाल पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री भड़क गए थे. इसके बाद उनके बाउंसर और कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर मीडियाकर्मी से मारपीट की गई थी. इस घटना को लेकर यहां के पत्रकारों में बहुत गुस्सा है.

शिकायत के अनुसार, अखिलेश यादव के संकेत पर उनके गार्डों ने पत्रकारों पर हमला कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. आरोप है कि अखिलेश यादव के गार्डों और उनकी पार्टी के 20 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की पिटाई से कई पत्रकारों को गंभीर चोटें भी आई हैं. उनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है. पत्रकारों से ज्ञापन मिलने के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अखिलेश यादव के खिलाफ आईपीसी की इन धाराओं 147, 342, 323 में केस दर्ज किया गया है.

देखे ये वीडियो और समझे अखिलेश यादव पर क्यों दर्ज हुई एफआईआर