हेमंत शर्मा, रायपुर। सूदखोर कांग्रेस नेता विजय गोलू गवली पर एफआईआर दर्ज हो गया. कोतवाली थाने में निखिल सोनी की शिकायत के पुलिस विजय के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है. विजय पर आरोप है कि उन्होंने निखिल से 60 हजार के बदले 9 लाख वसूल लिए थे.  इस मामले में निखिल ने कल एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई थी.

शिकायतकर्ता जोगी कांग्रेस के पूर्व नेता निखिल सोनी है. सोनी ने पुरानी बस्ती निवासी कांग्रसी नेता विजय गोलू गवली पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. साथ ही जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. निखिल सोनी ने बताया कि 19 नवंबर 2015 को मैंने गोलू गवली से 60 हजार रुपए लिया था. इसके बदले में अभी तक उसे 9 लाख से ज्यादा दे दिया. इसके बावजूद और पैसों की मांग की जा रही है. विजय गोलू गवली जान से मारने की धमकी दे रहा है. इसके साथ ही उसने धमकी दी है कि अगर रविवार तक उसने पांच लाख रुपए नहीं दिए तो बीवी, बच्चों को घर से उठा लेगा. निखिल ने इसकी शिकायत एसपी, डीजी और एडिशनल एसपी से की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.