अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में पानी की चोरी (water theft) करना महंगा पड़ गया। पानी की चोरी करने पर सात बकायादारों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई है। (Nagar nigam) नगर पालिक निगम प्रशासन द्वारा तलैया थाने (Police station) में केस दर्ज करवाया गया है। जानकारी के अनुसार नुकसान निवारण अधिनियम 1984 धारा तीन और चार के तहत मामला दर्ज किया गया है।

निगम प्रशासन के इस कदम से पानी चोरी करने वालों में हड़कंप की स्थिति है। अब तक पानी चोरी किए जाने पर निगम प्रशासन द्वारा टुल्लु पंप को जब्ती कार्रवाई और जुर्मान लगाया जाता था। यह पहला मामला है जब निगम ने पानी चोरों के खिलाफ सीधे एफआईआर दर्ज कराई है। बताया जाता है कि नल कनेक्शन काट दिए जाने पर बकायदारों ने पाइप लाइन तोड़कर अवैध कनेक्शन ले लिया था। पाइप लाइन तोड़ने को लेकर लोक संपत्ति को नुक़सान पहुंचाने पर कार्यवाही हुई है।
उक्त सभी लोग बिना जल कर जमा किए अवैध रूप से पानी की चोरी करते हुए पकड़ाए थे। इसी तरह टैक्स जमा नहीं करने वालों के खिलाफ भी नगर निगम प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। निगम प्रशासन ने सभी बकायादारों से कार्रवाई से बचने समय पर टैक्स जमा करने कहा है।

Read More: एक्शन मोड में सीएम शिवराज: जल जीवन मिशन की बैठक में जताई नाराजगी, घटिया काम करने वाले ठेकेदारों के भुगतान रोकने के निर्देश, इधर देर रात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के घर हुई मीटिंग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus