कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह पर 1.8 करोड़ की ठगी का आरोप लगाकर जहर खाने वाले प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई है। प्रॉपर्टी डीलर की बुधवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रॉपर्टी डीलर की मौत के बाद सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह और उसके साथियों पर थाना गोला का मंदिर में धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिये प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कर लिया गया है।
मुरैना की सुमावली विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा के खिलाफ पूर्व में सीताराम शर्मा ने महाराजपुरा थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। लेकिन इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी। प्रोपर्टी डीलर शर्मा ने जिला प्रशासन से लेकर शासन स्तर पर कई दफा शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी।
पुलिस से भी मामले में सुनवाई नहीं होने पर प्रॉपर्टी डीलर सीताराम शर्मा में सोमवार शाम ग्वालियर के गोला का मंदिर स्थित काल्पी ब्रिज के पास रहने वाले कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह के घर अपने रुपये मांगने पहुचे थे। जब किसी ने विधायक के घर का दरवाजा नहीं खोला तो परेशान होकर सीताराम शर्मा ने मौके पर जहर खा लिया था।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कांग्रेस विधायक द्वारा की गई ठगी के शिकार पीड़ित ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सीताराम शर्मा ने अपने रुपयों के लिए हर दरवाजे पर गुहार लगाई लेकिन जब विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सीताराम ने जहर खाकर जान दे दी। जिन लोगों को उन्होंने विधायक से प्लाट दिलवाए थे। वह उनपर रुपए वापस करने का दबाब बना रहे थे। गंभीर हालत में सीताराम को जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू विभाग में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान आज बुधवार सुबह 4 बजे सीताराम ने दम तोड़ दिया।
मरने से पहले तहसीलदार को दर्ज कराया बयान
मरने से पहले अस्पताल में सीताराम शर्मा ने अपने बयान में विधायक अजब सिंह कुशवाहा द्वारा उनके साथ धोखाधड़ी करना तहसीलदार को बताया था। फिलहाल सीताराम के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव को उनके परिजन को सौंप दिया है। मृतक के परिवार में पत्नी व दो बेटे हैं। वहीं मृतक सीताराम शर्मा के मित्र ब्रजेश श्रीवास बताते हैं कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा ने सरकारी जमीन पर प्लॉट काटकर सीताराम शर्मा के साथ धोखाधड़ी की थी। अब उनकी मांग है कि सीताराम के परिजन को 1 करोड़ 86 लाख रुपये की रकम लौटाई जाए जो अजब सिंह कुशवाह ने हड़प ली है और मृतक के एक बेटे को सरकारी नौकरी दी जाए।