रायपुर। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल पर ईओडब्ल्यू ने महादेव सट्टा एप मामले में एफआईआर दर्ज किया है. भूपेश बघेल के साथ 21 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस एफआईआर के बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है. वहीं पूर्व मंत्री और विधायक राजेश मूणत ने इसपर चुटकी ली है. उन्होंने कहा प्रदेश में सुशासन लौट आया है. भगवान का नाम लेकर धोखाधड़ी करने वालों पर महादेव का प्रकोप बरसना तय है. भूपेश बघेल को चुनाव में जनता पहले ही सबक सीखा चुकी है. आगे-आगे देखिए क्या होता है.

रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने सोशल मीडिया प्लाटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा है, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पतन के साथ ही सुशासन लौट आया है, कानून भी अपना काम कर रहा है. भगवान का नाम लेकर धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और जालसाजी रचने वाले “बगुलाभगतो” पर महादेव का प्रकोप बरसना तय है. भूपेश बघेल जी विधानसभा चुनाव में जनता पहले ही आपको सबक सीखा चुकी है. आगे-आगे देखिए होता है क्या!

जानकारी के अनुसार, ईओडब्ल्यू और एसीबी (EOW and ACB) विंग ने महादेव बेटिंग एप के मालिकों से 508 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी लेने के मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत 21 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. उन्होंने ये एफआईआर प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्‍ट के तहत दर्ज की है.