चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मोहम्मद मुस्तफा पर रविवार को प्रचार के दौरान मुस्लिम बहुल शहर मलेरकोटला में हेट स्पीच के लिए मामला दर्ज किया गया. मुस्तफा की पत्नी रजिया सुल्तान को पार्टी ने टिकट दिया है. उन पर समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने का मामला दर्ज किया गया है.

सिद्धू के करीबी पूर्व DGP मुस्तफा के विवादित बयान पर सियासत गर्म, कहा था- ‘हमारे जलसे के बराबर हिंदुओं को इजाजत दी तो ऐसे हालात बना दूंगा कि संभाल नहीं पाओगे’

 

मामले के दर्ज होने पर प्रतिक्रिया देते हुए मुस्तफा ने कहा कि मैंने हिंदुओं को निशाना नहीं बनाया जैसा कि सोशल मीडिया पर आरोप लगाया जा रहा है. मैंने ‘फिटने’ शब्द का इस्तेमाल किया, जिसका अर्थ है कानून तोड़ने वाले. मैं मुसलमानों के एक समूह पर गुस्सा था, जिन्होंने मुझ पर हमला करने की कोशिश की थी. मैं उन्हें चेतावनी दे रहा था, हिंदुओं को नहीं. वीडियो में मुस्तफा को कथित तौर पर हिंदुओं को 20 जनवरी को एक सार्वजनिक बैठक के दौरान उनके कार्यक्रम के पास कार्यक्रम आयोजित करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देते हुए सुना गया था. आप के स्थानीय उम्मीदवार जमील-उर-रहमान ने कहा कि उन्होंने मुस्तफा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. रहमान ने कहा था, “उन्होंने आप कार्यकतार्ओं और उम्मीदवार को पीटने की धमकी दी.”

 

क्या है पूरा मामला

पंजाब में कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा का विवादित वीडियो सामने आया, जिसमें वे कह रहे हैं कि अगर हिंदुओं को उनके जलसे के बराबर इजाजत दी गई, तो ऐसे हालात पैदा कर दूंगा कि संभालना मुश्किल हो जाएगा. मुस्तफा पंजाब सरकार में मंत्री और मालेरकोटला से कांग्रेस कैंडिडेट रजिया सुल्ताना के पति हैं. भाजपा ने मुस्तफा के बयान पर कहा कि यह दंगे भड़काने की साजिश है.

पंजाब में नफरत का माहौल पैदा कर रही है कांग्रेस, चुनाव आयोग करे कार्रवाई – गजेंद्र सिंह शेखावत

 

वीडियो में पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा कहते दिख रहे हैं, ‘मैं अल्लाह की कसम खाकर कहता हूं, कि इनका कोई जलसा नहीं होने दूंगा. मैं कौमी फौजी हूं. मैं RSS का एजेंट नहीं हूं, जो डरकर घर में घुस जाऊंगा. अगर दोबारा इन्होंने ऐसी हरकत की तो खुदा की कसम घर में घुसकर मारूंगा. आज मैं सिर्फ वार्निंग दे रहा हूं. मैं वोटों के लिए नहीं लड़ रहा. मैं कौम के लिए लड़ रहा हूं. मैं पुलिस और प्रशासन को बताना चाहता हूं कि अगर दोबारा ऐसी हरकत की, मेरे जलसे के बराबर में हिंदुओं को इजाजत दी तो ऐसे हालात पैदा करूंगा कि संभालने मुश्किल हो जाएंगे.