शब्बीर अहमद,  भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पीसीसी चीफ पर एक और एफआईआर दर्ज की गई है। भिंड जिले के उमरी थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। बसपा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया की शिकायत FIR दर्ज की गई है। देवाशीष जरारिया पर जीतू पटवारी ने बीजेपी से साठगांठ का आरोप लगाया था। 5 दिनों में जीतू पटवारी के खिलाफ यह तीसरी एफआईआर है।    

Election 2024: Kamal Nath ने BJP पर फिर बोला हमला, कहा- दो पक्षों के बीच यह लोकसभा चुनाव

दरअसल देवाशीष जरारिया कांग्रेस छोड़कर बसपा में गए हैं। जिसके बाद जीतू पटवारी ने उन पर भाजपा के साथ मिलीभगत होने का आरोप लगाया था। इसी से खफा होकर प्रत्याशी ने उनके खिलाफ शिकायत की है। इससे पहले जीतू पटवारी पर जोबट और ग्वालियर के डबरा में फिर हो चुकी है। 

डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार: दुष्कर्म के आरोप में हुई अरेस्टिंग, पुलिस ने भेजा जेल

बता दें कि इससे पहले जोबट में दुष्कर्म पीड़िता के परिवार की पहचान उजागर करने के आरोप में उन पर एफआईआर की गई थी। इसके बाद ग्वालियर में इमरती देवी पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H