दिल्ली। उत्तर प्रदेश में एक और पत्रकार पुलिस के निशाने पर भी गई हैं। ये पत्रकार न्यूज वेबसाइट स्क्रोल की एडिटर सुप्रिया शर्मा हैं।
मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की पुलिस ने सुप्रिया के खिलाफ शहर के रामनगर पुलिस थाने में एक मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि सुप्रिया शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए गांव के संबंध में एक भ्रामक रिपोर्ट लिखी थी। सुप्रिया शर्मा के खिलाफ डोमरी गांव की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
वाराणसी के एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सुप्रिया शर्मा ने लॉकडाउन के दौरान डोमरी गांव में माला देवी के हवाले एक खबर छापी थी। इस खबर में ये बताया गया कि लॉकडाउन में गांव के लोग भूखे रहने पर मजबूर हैं। गांव के अधिकांश घरों के पास राशन कार्ड नहीं है। जिसकी वजह से लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है। जबकि ये सारे तथ्य बेबुनियाद और भ्रामक थे। जिसके बाद एक महिला ने उनके खिलाफ मुकदमे के लिए अप्लीकेशन दिया था। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।