मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। बुरहानपुर में स्वास्थ्य विभाग (health Department) में पदस्थ डॉ. सुनिल पाटील के खिलाफ पुलिसे ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। आरोपी डॉक्टर ने चिकित्सा अधिकारी (मेडिकल ऑफिसर) रहते हुए फर्जी बिल पेश कर 30 लाख रुपए निकाल लिए थे। मामला सामने आने के बाद आरोपी डॉक्टर फरार हो गया था। मामला दो साल पुराना है।
बुरहानपुर में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ डॉ. सुनिल पाटील के खिलाफ 30 लाख के गबन को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस थाना लालबाग में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. शकील खान की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की गई है।
दरअसल डॉ. सुनिल पाटील ने चिकित्सा अधिकारी रहते हुए जिला अस्पताल की लेखा शाखा में 30 लाख रुपए का फर्जी बिल प्रस्तुत कर रुपए निकाल लिए थे। इसकी शिकायत जिला अस्पताल के लेखा शाखा के कर्मचारियों ने कलेक्टर प्रवीण सिंह को की थी। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने डिप्टी कलेक्टर हेमलता सोलंकी और जिला कोषालय अधिकारी की कमेटी से जांच कराई। जांच कमेटी ने अपने प्रतिवेदन में डॉ. सुनिल पाटील को दोषी ठहराया। इस पर लालबाग थाने में डॉक्टर सुनिल पाटील के खिलाफ गबन का केस दर्ज कर जांच शुरू किया दिया है। एफआईआर के बाद से आरोपी डॉक्टर फरार है।