कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर के केसर बाग स्थित केसर अपार्टमेंट मैं प्रॉपर्टी के लेनदेन को लेकर करोडो की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां मुरार के रहने वाले उमेश हुन्दवानी ने केसर अपार्टमेंट प्रबन्धन के शत्रुघन मतलानी के खिलाफ 1 करोड़ 50 लाख की धोखाधड़ी का मामला पड़ाव थाने में दर्ज करवाया है।

इसे भी पढ़ेः उपचुनावः बीजेपी की बैठक में प्रचार करने की रणनीति हुई तैयार, जानिए क्या है चुनाव जीतने का प्लान

मामला 4 जून 2018 से 8 अक्टुबर 2021 के बीच का बताया गया है। आरोपी के साथ फरियादी उमेश ने प्रोपर्टी को लेकर एग्रीमेंट किया था। लेकिन एग्रीमेंट के अनुसार न तो प्रोपर्टी की रजिस्ट्री की गई ओर न ही रुपए वापस कर रहे थे। लिहाजा फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी के सेक्शन 420,406 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ेः फर्जी वायुसेना अधिकारीः खुद को एंटी करप्शन ऑफिसर बताकर निकाला था जुलूस, अब एफआईआर दर्ज