नासिर बेलिम, उज्जैन। महिला किडनैपिंग केस में भाजपा नेता का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने दो पत्रकारों पर ब्लैक मेलिंग की साजिश करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर लिया है। दोनों पत्रकारों पर धारा 384 ,419 के तहत मामला दर्ज किया गया है। नागझिरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

बता दें कि मामले में बीजेपी नेता शंकर अहिरवार और अजा मोर्चे के कार्यकारी समिति के सदस्य के सनसनी खेज छह ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो में पोहा फैक्ट्री व्यापारी के परिवार की महिला से बात करने के दौरान उज्जैन जज, एसपी, एडिशनल एसपी,कलेक्टर सहित बीजेपी के प्रदेश मीडीया प्रभारी तक का उल्लेख है। ऑडियो में जज, एसपी और डीएम तक को सेट करने का दावा है। ऑडियो में महिला के माध्यम से व्यापारियों को फंसाने की साजिश रचने वाले ब्लैक मेलर पत्रकारों की भी चर्चा है। वहीं भाजपा नेता ने ऑडियो में अपनी ही पार्टी के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए है।

इसे भी पढ़ेः ट्रिपल मर्डर के फरार आरोपी को पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार, जिला अस्पताल से हुआ था फरार

वहीं मामले में पोहा फैक्ट्री के परिवार वालों ने बीजेपी नेता पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। वहीं फैक्ट्री के परिवार वालों ने कहा कि बीजेपी नेता पहले हमारी और से समझौते की बात करता रहा। जब उसे मुँह मांगी राशि नहीं मिली तो उसने पीड़ित महिला के पक्ष में रविवार को प्रेस कांफ्रेंस लेकर बंटी बिंदल को गिरप्तार करने की मांग कर डाली।

इसे भी पढ़ेः यहां CMHO का भी फोन नहीं उठाते डॉक्टर साहब! चाय से जली मासूम दो घंटे दर्द से तड़पती रही, लेकिन नहीं आए डॉक्टर

जानिए ये है पूरा मामला
थाना नागझिरी अंतर्गत उद्योगपुरी में बंटी बिंदल ने पानी पोहा फैक्ट्री में काम करने वाले मजदुर को फैक्ट्री में ही एक कमरा दे रखा था। पति की मौत के बाद महिला इस घर में रहने लगी कई बार कमरा खाली करने को लेकर महिला के साथ बंटी का विवाद भी हुआ इस बिच 5 सीत. को रात 11 बजे के लगभग महिला ने पुलिस को काल करके बंटी बिंदल की पोहा फैक्ट्री में बुलाय और अपने अपहरण होने की जानकरी दी। पुलिस को महिला बंधी हुई हालत में फैक्ट्री के अंदर मिली थी। अगले ही दिन पुलिस ने 35 हजार में महिला और फैक्ट्री संचालक के बिच समझौता करवाकर दिया। इसके बाद भी महिला ने बंटी बिंदल के खिलाफ अपहरण ,और बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई और कोर्ट में धारा 164 में बयान दर्ज करा दिए।

इसे भी पढ़ेः शराबबंदी पर फिर मुखर हुई उमा भारती, कहा- बिहार और गुजरात से सीख ले शिवराज सरकार