![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
चंडीगढ़. पंजाब के प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के प्रयासों से गांव चिमनेवाला, जिला फाजिल्का (पंजाब) के एनआरआई परिवार सुखविंदर कौर और बूटा सिंह के साथ कुछ दिन पहले हरियाणा प्रदेश के रोहतक में हुए हमले की घटना संबंधी बीएनएस-2023 एक्ट के तहत जीरो एफआईआर अब दर्ज की गई.
यह जानकारी देते हुए मंत्री धालीवाल ने बताया कि उन्होंने पंजाब के फाजिल्का जिले के गांव चिमनेवाला पहुंचकर एनआरआई परिवार से मुलाकात की और इस घटना संबंधी जीरो एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन एनआरआई से संपर्क किया.
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हमेशा प्रवासी पंजाबियों के साथ खड़ी है और भविष्य में भी उनके हित सुरक्षित रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. धालीवाल ने इस मामले संबंधी हरियाणा के मुख्यमंत्री और डीजीपी को जीरो एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र लिखा था और उक्त घटना में शामिल दोषियों की पहचान कर उन्हें सजा देने की मांग की थी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/07/fir-1024x576.webp)
उन्होंने कहा कि, मैंने हरियाणा के मुख्यमंत्री से मिलने का समय भी मांगा है ताकि दिल्ली और पंजाब के बीच यात्रा करने वाले पंजाबियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. गौरतलब है कि इस घटना के दौरान एनआरआई परिवार को बचाने वाले ड्राइवर को पंजाब के प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने एक लाख रुपए का इनाम देने और पंजाब सरकार द्वारा बहादुरी पुरस्कार देने की घोषणा भी की है.
- पति की हैवानियत: चाकू से पत्नी की दोनों आंखें फोड़ी, फिर प्राइवेट पार्ट पर किए कई वार, चरित्र शंका में खौफनाक वारदात को दिया अंजाम
- महाराष्ट्र में शिवसेना का ‘ऑपरेशन टाइगर’ शुरू, इस बड़े नेता ने उद्धव ठाकरे का छोड़ा साथ, कल शिंदे गुट में होंगे शामिल
- बात नहीं मानी तो वोटर पर कर दिया जानलेवा हमला: पीड़ित की शिकायत पर BJP पार्षद प्रत्याशी समेत 6 के खिलाफ FIR दर्ज
- MP में आवारा कुत्तों का आतंक: 3 मासूम बच्चों समेत पांच पर किया अटैक, दहशत में लोग
- मौत की ट्रैकिंगः दोस्तों के साथ मुंबई से उत्तरकाशी पहुंचा युवक, केदारकांठा ट्रैक पर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान