रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है। पुनिया ने कहा मंत्री ने दान की जमीन पर कब्जा किया है उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज होना चाहिए। पुनिया ने इस मामले में सरकार से तत्काल कार्रवाई किए जाने को कहा है।
उन्होंने भाजपा सरकार को उद्योगपतियों की सरकार करार देते हुए कहा कि जहां-जहां भाजपा की सरकार है वहां-वहां के किसान आत्महत्या कर रहे हैं। अजीत जोगी प्रकरण में पुनिया ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम जाति मामले में हस्तक्षेप कर रहे हैं।
जोगी की जाति को लेकर पिछले 17 सालों से लड़ाई कर मामले को अंजाम में पहुंचाने वाले संतकुमार नेताम की जान पर खतरा बताते हुए उन्होंने उनको सुरक्षा दिए जाने की भी मांग की है।
राहुल गांधी के प्रस्तावित बस्तर दौरे की तैयारियों का जायजा लेने पुनिया बुधवार को रायपुर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया को राहुल के दौरे को लेकर भी जानकारियां दी उन्होंने बताया कि राहुल गांधी दो दिवसीय दौर पर 28 जुलाई को छत्तीसगढ़ आ रहे। राहुल सीधे दिल्ली से जगदलपुर पहुंचेंगे और दो दिन तक यहां रहेंगे।