कपिल शर्मा, हरदा। शहर के पिल्याखाल के नाबालिग के द्वारा खुद को वायुसेना में एंटी करप्शन ऑफिसर बताने के बाद मामला गरमा गया है। शुक्रवार को नागपुर के एयरफोर्स कार्यालय से मिले पत्र के बाद शहर कोतवाली में नाबालिग लड़के के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी गजेंद्रसिंह वर्धमान ने बताया कि चार दिन पहले हमारे पास टेलीफोन पर सूचना आई थी कि 3 अक्टूबर को एक युवक ने अपने घर से लेकर घंटाघर तक जुलूस निकाला है। युवक ने लोगों को बताया था कि वायुसेना में उसकी अधिकारी के पद पर नियुक्ति हुई है। उसकी खुशी में उसने जुलूस निकाला है।

इसे भी पढ़ेः अवैध संबंध के शक में हुई थी बाप-बेटी की हत्या, पुलिस ने आरोपी दामाद को किया गिरफ्तार

शहर में निकले इस खास जुलूस के चर्चे सोशल मीडिया और न्यूज पेपर में हुई थी। वीडियो भी वायरल हुए थे। इसी के आधार पर नागपुर से हमारे पास यह सूचना आई। वहीं शुक्रवार को नागपुर के एयरफोर्स कार्यालय से एक पत्र हरदा पुलिस विभाग को मिला। जिसके आधार पर हरदा सिटी कोतवाली थाने में युवक के खिलाफ छलपूर्वक शासकीय वर्दी धारण कर उपयोग करने की धारा 419, 171 के तहत मामला दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ेः आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते 3 गिरफ्तार, 40 हजार नकद समेत 61 लाख का सट्टा-पट्टी जब्त

नपा अध्यक्ष ने लड़के का किया था सम्मान
एएसपी सिंह ने कहा कि युवक की तलाश कर रहे हैं। फिलहाल वह अपने निवास पर नहीं है। इस दौरान फर्जी अफ़सर नाबालिक लड़के का सम्मान नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा किया गया था।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: स्टार प्रचारकों की सूची से सिंधिया समर्थक गायब, कांग्रेस बोली- इस बार भी सिंधिया जी 10 नंबरी